Sachin Tendulkar to Yuvraj Singh, sports stars wishes Independence Day | वनइंडिया हिंदी

2019-08-16 172

India is celebrating Independence Day today on 15th August. At this auspicious occasion several sports stars bid their wishes to people of nation. It includes Former Indian Opener Virender Sehwag and BJP MP Gautam Gambhir who wished through tweet. In a video posted by BCCI in its twitter account, Indian players are seen sending their wishes for Independence Day. In this video Indian captain Virat Kohli, Vice-captain Rohit Sharma, Head Coach Ravi Shastri, Kedar Jadhav, Khaleel Ahmed, Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal were seen giving their message.

भारत आज यानि की 15 अगस्त के दिन 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर टीम इंडिया के सदस्यों सहित तमाम भारतीय स्पोर्ट स्टार्स ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शायरी अंदाज में तो क्रिकेटर से बीजेपी के सांसद बने गौतम गंभीर कविता के जरिए संदेश दिया। वहीं बीसीसीआई ने एक विडियो शेयर किया, जिसमें टीम के सदस्यों ने एक के बाद एक स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते नजर आए। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्ट इंडीज दौरे पर है। जहां उसने एक दिन पहले ही बुधवार को मेजबान टीम को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इसस पहले भारतीय टीम ने टी-30 सीरीज में 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज की थी।

#SachinTendulkar #YuvrajSingh #SureshRaina #IndependenceDay